बिहार में तेज रफ़्तार का कहर लगतार बरकरार है। बढ़ते सड़क हादसे से कई लोगों की जान जा रही है। ऐसे में ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आया है। जहां एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया जिसके कारण घटना स्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मां की हालत गंभीर
सूचना के मुताबिक यह घटना सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के खखई गांव का है। यहां एक बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें बाप और बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि, किशनपुर थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो को जप्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निअक्लने गए थे सभी
घटना में मृतक की पहचान अशोक मुखिया (46) और उनका बेटा विशाल कुमार (18) के रूप में हुई हैं। जबकि अशोक मुखिया की पत्नी नीलम देवी (45) किसनपुर थाना इलाके के मौजहा गांव के वार्ड नंबर चार की निवासी के रूप में पहचान हुई है। इस मामले पर किशनपुर थानाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि अशोक मुखिया अपने बेटे और पत्नी के साथ शुक्रवार देर शाम कदमपुरा हॉल्ट के समीप ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालने के लिए आया था। विशाल कुमार बाइक चलाकर अपने पिता और माता को ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर दस हजार रुपये की रकम निकालकर वापस देर रात लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।