सारण के बनियापुर प्रखंड के संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा में चल रहे प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आज यानि सोमवार को चौथे दिन है। इस दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन सह एमएलसी सारण इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने प्रतिभागी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण बच्चों के अंदर शारीरिक, मानसिक, नैतिक विकास के साथ अनुशासन की भावना को जागृत करता है।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेना चाहिए। वहीं शिविर प्रधान अमन राज ने बताया कि स्काउट गाइड के छह दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता,गांठ विद्या, बीपी सिक्स,मार्च पास्ट, सिद्धांत, स्काउट चिन्ह, सैलूट, प्रतिज्ञा, नियम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौथे दिन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक जितेश तिवारी, शिक्षिका चुन्नी कुमारी, शिविर सहायक प्रणव, विकास, चंदन आदि उपस्थित थे।*