खबर छपरा अमनौर थानाक्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित विशुनपुरा सलखुआ के बनारस चौक के पास की है। यहां दिन दहाड़े सैकड़ो लोगों के भीड़ में अपराधी एसबीआई के सीएसपी से लगभग 50 हजार रुपए को लूट लिया।
गन पॉइंट पर लूट
यह वारदात शुक्रवार के दोपहर की है। जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और एसबीआई के सीएसपी से लगभग 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा और एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुँच लूट की घटना को तहकीकात करने लगे। मौना शेखपुरा गांव के पीड़ित सीएसपी संचालक मो इरफान खान ने बताया कि बारह बजे के करीब एसबीआई के मेन ब्रांच अमनौर से आए और ग्राहकों के बीच पैसा वितरण कर रहे थे।
करीब घंटों बाद डेढ़ बजे के करीब दो युवक आये. जिनमे से एक ने मास्क लगा रखा था तो वही दूसरा गमछा लपेटा था। उन्होंने कुछ पैसों की निकासी करने को कहा। इसी बीच तीसरा अपराधी कट्टा सटाकर काउंटर से पैसा निकालने लगा। उसने चेतावनी दी कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। उस समय करीब चार ग्राहक मौजूद थे। उनपर भी अपराधियों ने बन्दूक तान रखा था। पैसे लूटने के बाद पहले दो अपराधी बाइक के पास गए। फिर तीसरा बंदूक तानते हुए फरार हो गया। उनके जाने के बाद संचालक द्वारा शोर मचाया गया। जिसके बाद बाजार से सैकड़ो लोग जुट गए।