इसी हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में समाज सुधार यात्रा में शराब के नुकसान बताए थे। जीविका दीदियों से लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक करने की अपील की थी, लेकिन यहां की महिलाएं भी शराब बेच रही हैं।
सबौर स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी
रेल रूट से जड़ी-बूटी के बंडल के बीच शराब की तस्करी कर सबौर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर सात महिलाएं पकड़ी गई हैं। सातों आदिवासी महिलाएं है। महिलाएं शिरोता (जिसका दवा के रूप में इस्तेमाल होता है) उसके बीच शराब छिपाकर लाई जा रही थी। उत्पाद विभाग के उपायुक्त संजय कुमार की टीम ने सूचना पर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें : Bihar: ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि ने थामा ‘लालटेन’