जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Sharad Yadav का अस्थि कलश शनिवार को बिहार पहुंचा। आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव समेत कई नेता पटना एयरपोर्ट पर रहे मौजूद। फ्लाइट से दिल्ली से आने के बाद अस्थि कलश को राजद कार्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद विभिन्न जिलों में होते हुए उसे मधुपेरा स्थित शरद यादव के आवास पर ले जाया जाएगा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि दिवंगत Sharad Yadav का अस्थि कलश लेकर उनके पुत्र शांतनु और पुत्री सुभाषिनी शनिवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। राजद कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पार्टी के अन्य नेता भी श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद अस्थि कलश यात्रा मधेपुरा के लिए रवाना होगी।