बिहार के औरंगाबाद में पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की ह’त्या कर दी गई। अपराधियों ने खलिहान में सोए दिवाकर चार गोलियां मारी। इसके बाद उसकी मौ’त हो गई। एक ओर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन यह सनसनी और तब बढ़ गई, जब दिवाकर की मां ने पूर्व विधायक पर ही ह’त्या का आरोप लगा दिया।
पूर्व विधायक की पहली पत्नी है उषा शरण
इस पूरे मामले में पूर्व विधायक की पहली पत्नी उषा शरण ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के लोगों ने ही दिवाकर की ह’त्या की है। इसके पीछे उषा शरण पति के अफेयर का विरोध को कारण बता रही हैं।
ह’त्या से पहले गांव की बिजली गुल
बताया जा रहा है कि दिवाकर हमले से पहले अपराधियों ने गांव की बिजली गुल कर दी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने दिवाकर पर हमला किया और गोली मार दी। दिवाकर को चार गोलियां लगी हैं। इसमें दो जांघ में और दो सीने में लगी हैं। ह’त्या के बाद अपराधियों ने दिवाकर के श’व को वहीं पुआल में छिपा दिया और भाग निकले।