उत्तर भारतीय लोगों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होली आने वाला है। इसको लेकर लोगों के साथ-साथ बिहार पुलिस भी ख़ास तयारी में जुट चुकी है। इसमें बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस होली में हुड़दंगई करने वालों पर अपनी नजर रखेगी।
अश्लीन गानों पर भी रोक
इस दौरान पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा ने अपनी पोस्टिंग के साथ ही सभी थानों की मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में आने वाले दो दिनों में दो बड़े पर्व-होली और शवे बरात को लेकर तैयारियां की गई है। इस दौरान न सिर्फ सड़कों पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश जारी किया है। इन सभी निगरानी के लिए पुलिस को लेकर एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। साथ ही साथ अश्लील गाना बजाने वालाें पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी थानेदाराें के साथ हुई बैठक में साेशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के पुलिस की टीम बनाई गई है। । यह टीम इन बातों पर विशेष ध्यान रखेगी कि, होली या शवे बारात के दौरान किसी ने भी भड़काऊ मैसेज पाेस्ट या वीडियाे वायरल किया ताे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने सभी थानेदाराें काे 8 मार्च तक अपने-अपने इलाके में गश्ती बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही इस मीटिंग में होली के दौरान विशेष रूप से शराब तस्कराें और धंधेबाजाें काे गिरफ्तार करने को कहा गया है। इसके साथ ही साथ बाइकरों पर भी शिकंजा कसने का आदेश दिया है। सभी संवेदनशील स्थानाें पर पुलिस की कड़ी चाैकसी रहेगी।