कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा 2021 के टियर-1 की रिजल्ट जारी कर दी गई है। यह रिजल्ट 5 अगस्त को जारी किया गया है। इसकी घोषणा कर्मचारी चयन आयोग ने दी। इस परीक्षा में कुल 54092 अभ्यर्थी सफल हुए है। वही परीक्षा के लिए कुल 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। जिसके बाद टियर-1 की परीक्षा ली गई और सफल हुए अभ्यर्थियों को टियर-2 की परीक्षा के लिए बैठाया जाएगा।
अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी
अभ्यर्थी जारी हुए रिजल्ट को ssc.nic.in वेबसाइट पर देख सकते है। वही अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए 6072 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली थी जिसके लिए 36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करवाया था। वही सफल और असफल कैंडिडेट के लिए 11 अगस्त को अधिकारिक वेबसाइट पर अंक अपलोड किया जाएगा।