बिहार में बड़ी वारदात हुई है। इसमें भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान की ह’त्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैशाली जिले में लालगंज के पचदमिया गांव में राकेश पासवान को हमलावरों ने गोली मार दी। यह गोलीबारी राकेश पासवान के घर पर ही हुई। गोली सीधे राकेश पासवान को लगी और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अस्पताल पहुंचे राकेश की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन राकेश पासवान को बचाया नहीं जा सका। मामले की जांच पुलिस कर रही है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।