बिहार में तो आम लोग अपराधियों से परेशान तो हैं ही सरकार में बैठे एक मंत्री को भी जान का डर सता रहा है। राज्य सरकार की तरफ से मंत्रियों को उचित सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। इसके बाद भी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एसएसपी को लेटर लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। जिसके बाद एक व्यक्ति को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
NCP में टूट से बिहार BJP की बांछे खिली, JDU के टूटने के दावे तेज
मंत्री ने एसएसपी को लिखा खत
दरअसल, मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने एसएसपी को लिखे खत में बताया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर उनकी हत्या उकसा रहे हैं। वीडियो में धनवंत सिंह राठौर ने मंत्री को अपराधी बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति इसकी हत्या करेगा उसे 11 करोड़ रुपये की इनामी राशी दी जाएगी। मंत्री सुरेन्द्र यादव ने अपने खत में लिखा है कि वीडियो से यह प्रतीत होता है कि धनवंत सिंह राठौर को भारतीय संविधान व कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं है और वह प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का हनन करने वाला आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। बता दें कि जिस धनवंत सिंह राठौर पर मंत्री सुरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है वो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।