आय से अधिक संपत्ति के मामले में शंभूगंज थाना के थानेदार ब्रजेश कुमार के शंभूगंज स्थित आवास एवं कार्यालय और बेगूसराय स्थित पैतृक आवास पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की कार्रवाई पूरी कर ली है। इस छापेमारी में उनकी अवैध कमाई का पूरा खाका सामने आ गया है।
पत्नी के नाम पर 96 लाख रुपये की जमीन
ब्रजेश कुमार की पत्नी अर्चना भारती के नाम पर बेगूसराय जिले में 8 प्लॉट्स पाए गए हैं, जिनकी सरकारी कीमत 96 लाख 82 हजार 650 रुपये है। इनका बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक होने की संभावना है। इनमें से 7 प्लॉट गैर-कृषि योग्य हैं और एक कृषि योग्य प्लॉट है।
38 लाख रुपये की चल संपत्ति
थानेदार ब्रजेश कुमार के पास 38 लाख रुपये की चल संपत्ति का भी पता चला है। इसमें एसबीआई बैंक में उनके नाम पर जमा 9 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर जमा 14 लाख रुपये, अन्य निवेश में 7 लाख रुपये और 8 लाख रुपये की मारुति ब्रेजा गाड़ी शामिल है।
बेगूसराय स्थित मकान की तलाशी में नकदी और जेवरात बरामद
बेगूसराय स्थित उनके मकान की तलाशी में 2 लाख 68 हजार रुपये नकद, 5.29 लाख रुपये के सोने के जेवरात, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। बरामद दस्तावेजों में एक जमीन की खरीद की तारीख 29 मई 2024 अंकित है।
बांका स्थित आवास और कार्यालय में भी बरामदगी
बांका स्थित उनके आवास और कार्यालय की तलाशी में 50 हजार रुपये नकद और 58 हजार रुपये के सोने के जेवरात मिले हैं।
प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने
ब्रजेश कुमार 2009 बैच के दारोगा हैं और प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। उनके खिलाफ अब तक 69 लाख 82 हजार रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला सामने आ चुका है। इससे संबंधित एफआईआर निगरानी थाना में दर्ज हो चुका है।