बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों काफी लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जल्द से जल्द बहाली करने की मांग को लेकर वे कई बार शिक्षा मंत्री के आवास और बिहार विधानसभा का घेराव भी कर चुके हैं। लेकिन अब अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही सातवें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों को धैर्य रखने के लिए भी कहा है।
आम आदमी पर महंगाई की मार, अमूल ने बढ़ाया दूध का दाम
‘वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होगा’
दरअसल शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर आज ट्वीट कर शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत देने वाली बात कही है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि जल्द सातवां चरण की नियुक्ति होने जा रही है। वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।कोई अभ्यर्थी घबराएँ नहीं, महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पहले 9000 इकाई थी, अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
अभ्यर्थियों में खुशी की लहर
बता दें कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से मांग कर हैं। कई बार राजधानी पटना की सड़कों पर उनके द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है। जिसमें उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी है। दरअसल शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि साल 2019 में ही उनलोगों ने फॉर्म भरा था पर अभीतक बहली की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है । लेकिन अब शिक्षा मंत्री के ऐलान के बाद से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।