बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति को मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा पिछले 22 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। ये आंदोलन बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले किया जा रहा है। कल यानि सोमवार को आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा पैदल मार्च निकला जाएगा।
पटना की सड़कों पर उतरेंगे अभ्यर्थी
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि शिक्षा विभाग के रवैया से नाखुश शिक्षक अभ्यर्थी भारी संख्या में सोमवार को पटना की सड़कों पर पैदल मार्च करेंगे। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगस्त के अंत तक सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
संगठन के महिला प्रदेश अध्यक्ष ने ये कहा
संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष पुष्प लता यादव ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन सालों से शिक्षक शिक्षक बनने की जरूरी योग्यता पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने अब तक नहीं मानी मांग
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडे व अनीश सिंह ने बताया की अपनी मांगों को लेकर पिछले 21 दिनों से पूरे बिहार के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी उनकी सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मिक्कू पाल व कुंदन भारती ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्राथमिक शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी लेकिन अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं हो पाई है। मुख्य सलाहकार सुप्रिया प्रीतम तथा कुमार सत्यम डोमिसाइल के साथ सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। मौके पर बाल भगवान, गौरव, विक्की गोयल, नीरज, अतुल आनंद,प्रशांत,सुप्रिया प्रीतम, प्रेमशंकर, सुमन,संगीता पासवान, अनु,पूजा अग्निहोत्री,विवेक सहित सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे।