बिहार में गठबंधन की नई सरकार और कैबिनेट विस्तार के बाद विपक्ष का हर रोज नया बयान आया रहा है। और सुशील मोदी भी बिहार सरकार की गलतियों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। आज यानी शुक्रवार को ही सुशील मोदी ने कैबिनेट के नए शिक्षा मंत्री पर तंज कसा था। वही अब उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर मुद्दा उठाया है और इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं। साथ ही सुशील मोदी ने तेज प्रताप के विभागीय बैठक में मौजूद उनके बहनोई के उपस्थिति पर भी सवाल उठाया। इन सभी बातों को सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।