बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने पुत्री को जन्म दिया है। प्रेग्नेंट होने के कुछ दिन बाद से ही राजश्री दिल्ली रह रही हैं। पिछले दिनों जब ईडी की रेड लालू परिवार पर हुई तो लालू यादव ने आरोप लगाया था कि उनकी बीमार बहू राजश्री से भी पूछताछ की गई। एक दिन पहले ही राबड़ी देवी भी पटना से दिल्ली गईं क्योंकि राजश्री अस्पताल में भर्ती हुई थी।
लालू यादव रखेंगे नाम?
तेजस्वी यादव का पुत्री होने के बाद अब उसके नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है। वैसे तो तेजस्वी और लालू समर्थक अपने मन से सोशल मीडिया पर नाम सुझा रहे हैं। लेकिन चर्चा यह भी है कि लालू परिवार के इस सबसे छोटे सदस्य का नाम लालू यादव ही रखेंगे।
तेजस्वी की पत्नी का नया नाम भी लालू ने रखा था
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अंतरजातीय विवाह किया है। उनकी पत्नी का नाम रेचल था। लेकिन तेजस्वी यादव से विवाह के बाद लालू यादव ने रेचल का नाम परिवर्तित कर राजश्री रखा था। ऐसे में संभावना यही है कि लालू परिवार के नए सदस्य का नाम भी लालू यादव खुद ही रखेंगे।