बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने आज बेटी को जन्म दिया है। जिसको लेकर उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्या पक्ष, क्या विपक्ष सभी दलों के नेता उन्हें पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं। कहते हैं कि बच्चे भगवान की देन होते है, वो चाहे लड़का हो या लड़की। लेकिन तेजस्वी यादव ने जो मांग की थी, उन्होंने वही पाया है। दरअसल उन्होंने सदन के अंदर ये इच्छा जाहिर की थी कि “मैं चाहता हूँ कि पहले बेटी ही हो, अच्छा है घर में लक्ष्मी आए तो।” उनकी ये इच्छा आज पूरी हो गई है।
RJD विधायक ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल, प्रशासन व्यवस्था पर लगाया बड़ा आरोप
बेटी चाहते थे तेजस्वी
दरअसल 19 मार्च को ये अफवाह फैल गई थी कि तेजस्वी यादव को बेटी हुई है। ये खबर तेजी से सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई थी। स्थिति ऐसी हो गई कि खुद तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती को इसका खंडन करना पड़ा था। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इस खबर को अफवाह बताया। वहीं 20 मार्च को तेजस्वी यादव ने विधानसभा के अंदर इस अफवाह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “कल अफवाह फैल गया कि मुझे बेटी हुई है। लेकिन ये अच्छी ही बात है कि बेटी हो। मैं तो चाहता हूँ कि पहली बार है तो घर में लक्ष्मी ही आए।”
तेजस्वी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आज खुद ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने ये खुशखबरी दी कि उनके घर में लक्ष्मी आई है। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वो अपनी बेटी को गोदी में उठाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि “ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।”