पटना के RTA ने बड़ा फैसला लिया है। डीजल ऑटो चलने वालों की परमिट रद्द होगी और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने एक हफ्ते का समय दिया है।
31 मार्च तक के CNG ऑटो को मिलेगी सब्सिडी
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग के रोक के बाद भी पटना में डीजल ऑटो अभी तक चल रहे हैं। विभाग ने उन पर कड़ी कर्रवाई करने का फैसला किया है। आरटीए ने बताया है कि जिन ऑटो चालकों ने अब तक डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट नहीं कराया है, उनको एक हफ्ते के अंदर करवाना होगा। नहीं तो उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि 31 मार्च 2022 से पहले जिन ऑटो चालकों ने डीजल से CNG में कन्वर्ट किया है, केवल वे ही सरकार के सब्सिडी योजना का लाभ उठा पाएंगे। उसके बाद वालों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा।