बीते दिन 9 सितंबर शुक्रवार को पीरबहोर थाना में घुसकर RJD समर्थकों ने DSP की पिटाई कर दी थी। पिटाई करने वालों में RJD के पूर्व MLC अनवर अहमद के बेटा अशवर समेत कई लोग शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब इस मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है। BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी इस घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल दगा है। उन्होंने पूछा की क्या यही जनता राज है?
विडियो के जरिए सुशील मोदी ने बताई पूरी घटना
सुशील मोदी ने अपना एक विडियो जारी कर कहा कि राजधानी पटना के पीरबहोर का इलाका पिछले दो दिनों से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है । जिसका कारण ये है कि RJD के पूर्व MLC अनवर अहमद जो लालू के कबाब मंत्री के नाम से जाने जाते थे, उनके बेटे सहित कुछ लोगों ने पीरबहोर थाने का घेराव कर DSP के साथ बदसलूकी की। वे लोग एक अपराधी को भी थाने से छुडा कर ले गए। उनलोगों ने एक पुलिस कर्मी को इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
नीतीश कुमार से माँगा जवाब
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि जनता का राज है। पर इस जनता के राज में अनावर अहमद को थाने से छोड़ दिया गया क्योकिं वो लालू जी का खास है । और उसके बेटे को भी पुलिस थाने पर बैठा रखी है । लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं हुई इसलिए उसे दूसरे थाने में भेज दिया गया। सुशील मोदी ने पूछा कि नीतीश जी बताएं क्या यही जनता का राज है?