घटना बीते दिन 7 मार्च की है, जब दो अपराधियों ने पटना के दीघा इलाके में बदमाशी की थी। पहले एक युवक को टारगेट किया था। उसके उपर बदमाशों ने एक के बाद एक 2 गोली चलाई थी। ये अपराधी उस युवक की जान लेना चाहते थे। लेकिन गनीमत रही कि उस युवक जान बच गया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उस युवक को नहीं लगी। इस घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। फिर शराब के नशे की हालत में वह पोल्सन रोड पहुंच गए। वहां पहुंच कर रात के वक्त वहां से गुजर रहे लोगों को टारगेट करने लगे। मौजूद लोगों के साथ मार-पीट के साथ-साथ गाली गलौज भी करने लगे। कुछ के साथ नशे की हालत में मारपीट भी की।
गिरफ्तार युवक के पास से पिस्टल बरामद
इस घटना की मिलते ही दीघा थाना की पुलिस पोल्सन रोड में छापेमारी करने पहुंची। वहां से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में एक की पहचान धीरज कुमार और दूसरे की पहचान निशांत कुमार के रूप में हुई है। एक आजाद नगर का तो दूसरा पोल्सन रोड का ही रहने वाला है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन गोली और दो खोखा बरामद हुआ है।
दोनों युवकों पर FIR दर्ज
बरामद खोखा उन्हीं गोलियों का है, जिसे इन बदमाशों ने 7 मार्च की रात एक युवक के ऊपर फायरिंग की थी। उस युवक ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। युवक को अपराधियों ने अपने निशाने पर क्यों ले रखा था, अभी इसकी जांच चल रही है। साथ ही धीरज और निशांत के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। फिलहाल कार्रवाई कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।