बिहार STF की विशेष टीम और भोजपुर पुलिस ने मिल कर बड़हरा थाना के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की। जिसमे उनके हाथ बड़ी सफलता लगी है । छापेमारी में दो हजार गोलियों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर STF और भोजपुर जिला पुलिस ने ये छापेमारी की। बड़हरा और कोईलवर के दियारा इलाके से दो हजार गोलियों के साथ तीन अपराधी पकड़ा गया है । साथ ही इनके पास से एक आल्टो कार और चार मोबाइल भी जब्त की गई है।शुरूआती जाँच में पता चला है की अपराधी बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें से दो सोनू कुमार और आशुतोष जिंदल कोइलवर के नारायणपुर निवासी हैं,वहीं तीसरा अपराधी नीरज कुमार भोजपुर के चांदी का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस की जाँच जारी है, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।