BPSC द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा आज 8 दिसंबर को होने वाली है। बता दें कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन अब परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। अब दोपहर 12 बजे के बजाय 2:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। अभ्यर्थियों को 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। इसकी जानकारी BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया है कि ये फैसला चक्रवार्ती तूफानों के चलते ट्रेनों के समय में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगी परीक्षा
BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने आदि को देखते हुए आज यानी 8.12.23 को टीआरई अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी।” बता दें कि समय में बदलाव केवल आज की परीक्षा के लिए किया गया है। आगे कि परीक्षा को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।