प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तिथि है। परीक्षा में शामिल होने वाले जो भी शिक्षक हैं वह NCERT की वेबसाइट पर आज यानी 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल से होगा। शिक्षकों की ओर से भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी को विद्यालय प्राचार्य सत्यापित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 13 मार्च तक जमा कर सकेंगे।
15 मार्च तक होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन
जिन भी शिक्षकों ने आवेदन दिया है। उनका आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 15 मार्च तक वेरिफिकेशन किया जायेगा। इस प्रक्रिया के बाद 13 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। इसके बाद 23 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन दक्षता परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की 27 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
7 मई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
वहीं 7 मई तक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और प्रोविजनल आंसर की पर शिक्षकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश और सूचना NCERT पटना की वेबसाइट https://every.bihar.gov.in पर या संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।