वित्तीय वर्ष के खत्म होते ही टोल टैक्स में वृद्धि की गई है। अब टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन मालिकों को पहले से अधिक टोल टैक्स देना होगा। यह बदलाव आगामी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।
4 से 5.22 फीसदी टैक्स में बढ़ोतरी
बता दें कि नए फाइनेंशियल ईयर में टोल टैक्स में 4 फीसदी से लेकर 5.22 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद देशभर में आने वाले 1 अप्रैल से टोल टैक्स का यह नया दर शुरू किया जाएगा। हालांकि सड़क और रूट के हिसाब से इसके रेट अलग-अलग निर्धारित किया गया है। बात करें बिहार में पटना से बख्तियारपुर जाने वाले मार्ग की तो पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर एक अप्रैल से टोल टैक्स के रूप में कार, जीप, वैन और अन्य छोटे वाहन से 125 रुपये की जगह 130 रुपये प्रति वाहन वसूले जायेंगे। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास 315 की जगह अब लगेंगे 330 रुपये चार्ज किया जायेगा।
वहीं, हल्के व्यावसायिक वाहन और मिनी बस वालों को अब 190 रुपये की जगह 200 रुपये, बस और ट्रक (छ चक्का वाले वाहन) को 380 की जगह 400 रुपये टैक्स देने होंगे। इससे अधिक चक्का वाले वाहनों को 575 रुपये की जगह अब 605 रुपये टैक्स वसूला जाएगा। इतना ही नहीं अब टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों से मासिक टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की गई है। मासिक टोल टैक्स 315 रुपये की जगह अब 330 रुपये लिये जायेंगे। इसे लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि नया टैरिफ आ गया है। नये टैरिफ पर वसूली के लिए कर्मियों को बता दि गया है।