तमिलनाडु मामले को लेकर बिहार सहित पूरे राज्य में चर्चाएं काफी तेज है। दूसरी ओर DMK के वरिष्ठ नेता टीआर बालू पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। तमिलनाडु में मजदूरों पर कथित हमले की ख़बरों के बाद इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सीएम से मुलाकात के बाद टीआर बालू डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।
तेजस्वी यादव से नहीं हुई मुलाकात
बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले को लेकर बिहार में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं सियासी गलियारे में भी माहौल काफी गर्म है। हालांकि बीजेपी इस मामले पर सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं आरोपों का सिलसिला अब भी जारी है। इस बीच मंगलवार को पटना पहुंचे डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी आर बालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। साथ ही इसम मामले पर पूरी चर्चा चली।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद टी आर बालू डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे। लेकिन दिल्ली में लालू की बेटी मिसा भारती के आवास पर CBI द्वारा चल रही पूछताछ को लेकर तेजस्वी दिल्ली गए हुए है। इस कारण उनकी तेजस्वी से मुलाकात नहीं हो सकी। बताते चलें कि इस मामले में तमिलनाडु और बिहार की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेक बताया है।