बिहार के रघुनाथपुर में रेल हादसे के बाद बाधित पटना-बक्सर रेल रूट को बहाल कर दिया गया है। बुधवार रात को एक्सीडेंट के बाद से इस रूट पर परिचालन बाधित था। लेकिन अब मरम्मत के बाद ट्रेन रूट को चालू कर दिया गया है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर रूट बाधित हो गया था। ट्रैक से मलबा और दूसरी चीजें हटाने के बाद उसे दुरुस्त किया गया है और फिर प्रारंभिक जांच के बाद रेल रूट को बहाल कर दिया गया है।
44 घंटे तक बाधित रहा रूट
पटना-बक्सर रेल रूट नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेर हादसे के बाद 44 घंटे तक बाधित रहा है। रेलवे ने अब दोनों लाइन को ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दानापुर मंडल के पटना -बक्सर के बीच शुक्रवार की सुबह अप लाइन को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया गया। पहले दो मालगाड़ी चलाई गई। उसके बाद पहली ट्रेन 3209 पटना-पंडित दीनदयाल पैसेंजर को चलाया गया। अप के बाद शुक्रवार शाम में डाउन मेन लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया गया। डीजल मालगाड़ी आराम से ट्रैक से गुजर गई। इसके बाद देर शाम यात्रियों से भरी मगध एक्सप्रेस को भी इस रूट से गुजारा गया।