सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नदी तट पर अचानक बालू धंसने से मुजफ्फरपुर के दो मजदूर नदी में गिर गए। जिसके बाद वहाँ मौजूद नाविकों ने उन्हें बहार निकला। उन्हें दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों मजदूरों की पहचान मुजफ्फरपुर के सतरा जिले के बाजी बुजुर्ग गांव निवासी मनोज मुखिया के पुत्र कुंदन कुमार एवं योगेंद्र मुखिया के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई। जिसके बाद इस बात की सूचना उनके घर वालों को दी गई।
थाना अध्यक्ष ने ये कहा
इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक खाली नाव से छपरा आए थे और अवतार नगर थाना क्षेत्र घाट पर नाव से उतरकर एक दुकान पर चाय पीने के बाद नदी घाट पर ही टीले पर बैठे हुए थे। अचानक बालू गिरने के कारण दोनों नदी में चले गये और उनके ऊपर काफी मात्रा में बालू गिरने से दोनों उसी में दब गए जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हुई है। वहीं पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जाएगा।