सारण जिले के मढौरा-अमनौर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान को रौंद दिया। जिसके बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई। जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरी घटना हुई है। जब ट्रक चालकों ने दूसरे होमगार्ड जवान को ड्यूटी के दौरान ही सड़क पर रौंद दिया।
सारण मॉब लिंचिंग: आरोपी मुखिया पति विजय राय के आवास और पोल्ट्री फार्म की कुर्की
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
मृत होमगार्ड का जवान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा के गोसी छपरा गांव निवासी रामनाथ तिवारी का 52 वर्षीय पुत्र शिव नाथ तिवारी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मढौरा थाना पुलिस बीती देर रात्रि मढौरा-अमनौर मुख्य मार्ग पर गस्ती में थी। उसी दौरान सड़क पर खड़े शिवनाथ तिवारी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जब तक पुलिस गस्ती वाहन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल जवान को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वहीं सूचना के बाद हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की गई। वही मौके पर पहुंचे होमगार्ड के कमांडेंट एवं बिहार गृहरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है। हालांकि इस दुर्घटना के विषय में कुछ भी कहने से सभी लोग कतराते रहे। उनका कहना था कि गस्ती पार्टी मढौरा-अमनौर मुख्य मार्ग पर गस्ती में थी। उसी बीच गाड़ी से उतरकर शिव नाथ तिवारी सड़क पार कर रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण उनकी मौत हुई है।