केंद्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बिहार दौरे पर आए मांझी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। जीतन राम मांझी ने धारा 370 को लेकर कहा कि 60 साल तक कांग्रेस की सरकार देश में रही लेकिन 370 हटाने की हिम्मत नहीं हुआ और अब जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं तो राहुल गांधी गलतबयानी कर रहे हैं। देश में अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान में चला जाएगा।
मांझी ने कहा कि “जब तक हाथ में सत्ता नहीं आती है, तब तक बहुत तरह की लोक लुभावन बात लोग करते हैं कि जनता उनके बहकावे में आ जाए।” उन्होंने कहा कि देश में 60 वर्षों तक उनकी सरकार रही। कई राज्यों में भी उनकी सरकार है, राहुल क्यों नहीं बात करते हैं। वह पार्लियामेंट में या कहीं और बात रख सकते थे लेकिन ऐसा ना करके जब जम्मू कश्मीर में चुनाव है तो जम्मू कश्मीर के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वे लोग धारा 370 लागू करना चाह रहे हैं। वह पाकिस्तान परस्त लोगों से हाथ मिला रहे हैं। मांझी ने कहा कि अगर उनके गठबंधन की सरकार बनी तो कश्मीर पाकिस्तान में चला जाएगा और उसके प्रणेता राहुल गांधी होंगे।