बिहार में बालू के अवैध खनन का मामला समय-समय पर सामने आता रहता है। हालांकि पुलिस द्वारा बालू के अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की भी खबर आती रहती है। आज यही मुद्दा बिहार विधानसभा के अंदर भी गूंजा। भाजपा विधायकों ने बालू के अवैध खनन का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरना चाहा। जिसपर बिहार सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव भड़क गए। भाजपा विधायकों और मंत्री रामानंद यादव के बीच जमकर नोक झोंक हुई।
गया में बम धमाका, घटनास्थल से 4 जिंदा बम बरामद
जांच के लिए तैयार मंत्री रामानंद यादव
दरअसल भाजपा विधायक महानन्द सिंह ने सोन नदी में लगातार हो रहे बालू खनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन से सभी लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इस अवैध खनन से नदी का जलस्तर नीचे चला गया हैं और इसके कारण इन इलाकों के लोगों में पेयजल की संकट हो गई हैं । लोगों को सड़क और फसल से भी जुड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। इसका जवाब देते हुए मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि यदि विपक्ष चाहती है तो एक बार फिर से जांच करवा दी जाएगी। क्योंकि पहले की जांच में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया था।
गोली चलने की बात सुन भड़के मंत्री
मंत्री रामानंद यादव का जवाब को सुनकर भाजपा के दो और विधायक खड़े हो गए। भाजपा विधायक मंटू सिंह और राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, सोन नदी में अवैध बालू खनन के कारण हररोज भीषण जाम लग रहा। लोगों की हत्या कर दी जा रही है। वहां गोली चल रही है। गोली चलने की बात सुनते ही मंत्री रामानंद यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि गोली कहां चली है? इस तरह की कोई बात नहीं है। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से तीखी नोक झोंक शुरू हो गई। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को शांत कराया।