बिहार विद्यालय के इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा बीते 1 फरवरी को शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले ही दिन बिहारशरीफ के केएसटी कॉलेज में परीक्षा में प्रवेश के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। जीसके बाद वहां उपस्थित छात्रों द्वारा जमकर हंगामा व रोड़ेबाजी किया गया। इस दौरान मामला शांत करवाने पहुंचे एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई। परीक्षार्थी ने अधिवक्ता के साथ खूब मारपीट की जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा है।
छात्रों ने बेरहमी से वकील को पीटा
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन छात्रों कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समस से लेट पहुंचे। इंट्री न मिलने पर छात्र हंगामा करने लगे। तभी उन्हें समझाने आये एक वकील को छात्रों ने जमकर पीटा। अब उस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा है कि किस तरह छात्र ईट पत्थर और हेलमेट से वकील पर हमला कर रहे है। हालाँकि मामले को शान करवाने के लिए सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामला को शांत करवाया।
परीक्षा से 10 मिनट पहले तक ही केंद्र पर प्रवेश
बताते चले बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक दो पालियों में चलने वाली है। इसकों लेकर बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वाराकई गाइडलाइंस जारी की गई थी। जिनमे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने का भी समय दिया गया है।