सारण : सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और होती है। छपरा शहर के शक्ति नगर से होते हुए सीवान जानें वाली NH-19 पर जल जमाव और गड्ढे उस क्षेत्र के निवासियों के लिए समझिए तो अभिशाप बन सा गया है। लोगो ने बताया कि यह एरिया साढ़ा ग्राम पंचायत में आता है जिसकी वजह से छपरा नगर निगम के महापौर, अधिकारी या जिला प्रशासन से लेकर विधायक तक किसी का ध्यान इधर नहीं है।
वहीं पंचायत प्रतिनिधि का कहना है कि कुछ दिन में ये क्षेत्र नगर निगम में चला जायेगा। इसलिए हमको इससे कोई मतलब नहीं है। यह समस्या इस क्षेत्र के निवासियों के लिए दिनचर्या हो गई है। बच्चे भी स्कूल जानें से कतराने लगे हैं। कालोनी के लोगों ने जिला प्रशासन के आग्रह किया है कि इस समस्या से उन्हें निजात दिलाया जाए। सड़क पर पानी लगने और गड्ढे होने से रोज कई छोटी गाड़िया और ऑटो पलट जाते है और सवारियों का हाथ पैर टूट जाता है।
पटना : ऑटो और ई रिक्शा चालक संघ का धरना प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी… जानिए इनकी मांगे
शक्ति नगर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि जो लोग नए हैं उन्हें नहीं पता कि सड़क में कहां गड्ढा है, और वह गिर जाते हैं। कोई ऑफिस जा रहा है, कोई पार्टी में जा रहा है, ऐसे में आये दिन इस रोड पर घटनाएं होती रहती हैं। पर जिम्मेदार कोई सुध नहीं ले रहे हैं।
सारण से रॉकी सिंह की रिपोर्ट