बिहार में एक बार फिर से मौसम ने अपना रुख बदली है। 5 अगस्त तक राज्य में सच्ची बारिश होने का अनुमान है। खास कर राजधानी पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जाति आधारित गणना का मामला, बिहार सरकार ने दाखिल की कैविएट अर्जी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बारिश के दौरान सुरक्षित जगह शरण लेने को कहा है। लोगों को पेड़ से, बिजली के खंभी से दूर रहने को लिए कहा गया है। किसानों से खेतों में ना जाने के अपील की गई है। उन्हें मौसम के सामान्य होने तक इंतेजार करने को कहा गया है। आज यानि 3 अगस्त से 5 अगस्त तक अधिकांश जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है तथा तेज सतही हवा भी चलने का पूर्वानुमान है।