प्रकृति की गोद में बसे स्थलों को विकसित किया जाए तो नए पर्यटन स्थल उभरेंगे। बिहार में ऐसे स्थलों की कमी नहीं है। यह बात राज्य सरकार भी मानती है। सरकारी उदासीनता व इन स्थलों का सौंदर्यीकरण नहीं किए जाने से इन इलाकों का भरपूर इस्तेमाल नहीं हो पाया है। हालांकि राज्य सरकार की नई योजनाओं में वेटलैंड्स के विकास की योजना भी शामिल है।
11 जिलों में वेटलैंड्स होंगे विकसित
राज्य सरकार के पर्यावरण विभाग ने 11 जिलों के वेटलैंड्स को विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया है। राज्य के अलग अलग हिस्सों में बसे इन वेटलैंड्स को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग चलती रही है। तरैया विधानसभा क्षेत्र में आतानगर में 120 एकड़ में वेटलैंड के लिए जदयू के पूर्व महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य सरकार से पहल करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने मिर्जापुर बहियार में 720 एकड़ के वेटलैंड को भी बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी। राज्य सरकार ने जो योजना बनाई है, उसमें 11 जिलों में वेटलैंड्स विकसित करने की योजना है।
प्रबंधन के लिए बनी समिति
सभी वेटलैंड के बेहतर प्रबंधन के लिए जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। यही समिति वेटलैंड की पहचान करेगी और उसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति में जिलाधिकारी के साथ जिले के DFO भी शामिल रहेंगे।
इन नए वेटलैंड्स का होगा विकास
वैशाली :
जिले में बरैला झील करीब 1204 हेक्टेयर में है। वहीं सलाह वेटलैंड 638 हेक्टेयर, मिश्रौलिया अफजलपुर करीब 137 हेक्टयर और पुरानिया वेटलैंड 135 हेक्टेयर में है।
सारण :
जिले में मिर्जापुर बहियार 721 हेक्टेयर और आतानगर 120 हेक्टेयर में है।
सीवान :
जिले में सुरैला चौर 175 हेक्टेयर में है। पूर्वी चंपारण जिले में कररियामन करीब 148 हेक्टेयर में है।
पूर्वी चंपारण :
जिले में मोतीझील को भी विकसित करने की योजना है।
मुजफ्फरपुर :
जिले में कोटियाशरीफ मन 155 हेक्टेयर, मोनिका मन 105 हेक्टेयर और बनीरा राही वेटलैंड करीब 345 हेक्टेयर में है।
बेगूसराय :
जिले में एकंबा वेटलैंड 300 हेक्टेयर, काबर झील 2677 हेक्टेयर और बसाही 146 हेक्टेयर में है।
समस्तीपुर :
जिले में देबखाल वेटलैंड करीब 217 हेक्टेयर में है। दरभंगा जिले में कानाल झील 243 हेक्टेयर, कन्सर चौर 109 हेक्टेयर, दिघि लेक 105 हेक्टेयर, हराही झील 112 हेक्टेयर, गंगासागर झील 115 हेक्टेयर सहित महापारा चौर शामिल हैं।
कटिहार :
जिले में गोगाबिल 137 हेक्टेयर और बाघर बिल 125 हेक्टेयर में हैं।
भोजपुर :
जिले में भरवर वेटलैंड 257 हेक्टेयर और चरखल वेटलैंड 114 हेक्टेयर में हैं. Â बक्सर जिले में कोलिया खाप (डाहा) वेटलैंड करीब 696 हेक्टेयर में हैं।
पश्चिमी चंपारण :
जिले में लाल सरैया वेटलैंड 218 हेक्टेयर में हैं।