अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे बिहार में बवाल मचा है। लगातार ट्रेनें रद्द और लेट हो रहीं हैं। ऐसे में लोग विमान के जरिए सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए विमान कंपनियों ने पटना से दूसरे शहरों की फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ा दिया है।
पटना से दिल्ली का किराया 3 गुना बढ़ाया
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली का किराया विमान कंपनियों ने तीन गुना बढ़ा दिया है। एक दिन में तीन गुना किराया बढ़ने से यात्रियों का सफर काफी महंगा हो गया है, लेकिन ट्रेनें नहीं चलने से लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। इसके अलावा पटना से हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई एवं अन्य प्रमुख शहरों के लिए किराए में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले होली के बाद भी विमान कंपनियों ने किराए में जबर्दस्त बढ़ोतरी कर दी थी। छठ बाद ही कंपनियों ने विमान के किराए में मनमानी वृद्धि की थी।