बुधवार की सुबह बिहार के सहरसा में महिला उत्पाद पुलिस द्वारा देर रात तक 18 से अधिक जिलों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। महिला टीम ने छापेमारी में 75 लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में ब्रेथ एनेलाजर मशीन का प्रयोग हुआ
आपको बता दें कि छापेमारी में एनेलाजर मशीन से जिला के कई जगहों पर जांच की गई। इस जांच में नशे में धुत 58 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमे 7 महिला थी और 17 कारोबारी थे। यह छापेमारी उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में की गई। जिससे जिला में हडकंप मच गया।