पटना में देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला, और हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। घटना इस खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा स्थित गुलश हेदरी कब्रिस्तान के पास की है। घायल युवक की पहचान मौला साहब की बाग निवासी सोनू उर्फ बैगनवा (30) के रूप में की गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सोनू कुमार उर्फ बैगनवा मंगलवार की देर शाम ऑटो चलाकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गुलशन की हवेली के नजदीक पहुंचा, मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और दनादन सोनू पर फायरिंग करने लगे। गोली लगते ही सोनू सड़क पर गिर गया और जमीन पर छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही खाजेकला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल सोनू कुमार को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाकर वहां भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ED दफ्तर जाने से केजरीवाल का इंकार, कहा गिरफ्तार करने की चल रही साजिश