मुंगेर में बड़ा हादसा होते-होते टला। जहां सीताचार दियारा से सब्जी लादकर मुंगेर के कष्टहरणी घाट आ रही नाव घाट के करीब गंगा में निकले चट्टान से जा टकराई। टक्कर के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलटने लगा। जिसके बाद नाव सवार लोग चिल्लाने लगे। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय मछुवारे एक दूसरी नाव से जल्दी घटनास्थल पर पहुंचे सभी लोगों को गंगा में डूबते नाव से रेस्क्यू कर दूसरे नाव से सभी को सकुशल घाट पर ले आए और लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
के के पाठक ने डॉक्टर के साथ किया अभद्र भाषा का प्रयोग, डॉक्टर ने भी चेताया