डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट खेलाने और झारखंड स्टेट के लिए क्रिकेट खेलाने की बात कह कर मोटी रकम बच्चो से ले रहे सचिव संतोष पासवान। दरअसल दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ियों को गलत तरीके से बोकारो का पता बनवा कर बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट खिलाने और झारखंड स्टेट के लिए क्रिकेट खेलाने की बात कह कर मोटी रकम लेने का मामला सामने आया है। मामले में यूपी के देवरिया के रहने वाले युवा क्रिकेटर ने हरला थाने में मामला दर्ज करवाया है। अंशुमन की माने तो दूसरे प्रदेशों के कई खिलाड़ियों का यहां एड्रेस प्रूफ बनवा कर उनसे मोटी रकम लेकर खेल किया जा रहा है।
क्या है मामला
अंशुमन ने बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव संतोष कुमार को आरोपी बनाया है, अंशुमन ने पुलिस को बताया कि देवरिया के ही रहनेवाले अभिषेक यादव ने अंडर 16 में झारखंड की ओर से मैच खेला है। उसी के कहने पर वह भी 2018 में बोकारो आया और आरोपी के आवास के ऊपर वाले घर में अन्य लड़कों के साथ रहने लगा। वह सेक्टर 8सी ग्राउंड में प्रैक्टिस करता था। एक दिन आरोपी संतोष ने उससे चार लाख रुपये की मांग की। कहा कि उसे झारखंड टीम से खेलने का मौका देगा।
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे आईजी पंकज कंबोज, 2017 से पुराने मामलों को निष्पादित करने का दिया आदेश
इसके बाद अंशुमन ने वर्ष 2019 में तीन किश्तों में डेढ़ लाख रुपये दे दिया। इसके बाद कागजात वगैरह बनाने के लिए 40 हजार रुपये दिया। इसके बावजूद उसका चयन नहीं हुआ, जब उसने आरोपी से पूछा तो उससे और ढाई लाख रुपये की मांग की। उसने पैसे देने में असमर्थता जताते हुए रुपये वापस मांगा। तब आरोपी ने रुपए पीएन सिंह नामक व्यक्ति को देने की बात कहते हुए रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक का फोन भी नहीं उठा रहा है। मामला दर्ज करने के बाद अंशुमन को व्हाट्सएप कॉल से आरोपी ने फोन कर मामला सेटल करने की बात कही जब अंशुमन ने पैसे की मांग की तो आरोपी ने कहा कि मेरे बच्चे की फीस भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है।
कई बच्चों के साथ हुई है ठगी
अंशुमन ने कहा कि उसे झारखंड का निवासी बताने के लिए उसका एडमिशन आठवीं में वर्ष 2020 में लकड़ाखंदा हाई स्कूल में करा दिया। युवक ने कहा है कि उसके अलावा और भी कई लड़कों के साथ ठगी की गयी है, जो विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं।