[Team Insider] बोकारो के कुर्मिडीह स्थित गोल मार्केट में शनिवार को उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब रेलवे अधिकारियों के साथ चास के सीओ बतौर मैजिस्ट्रेट रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे।लेकिन स्थानीय लोगो ने जमकर इसका विरोध शुरू कर दिया।इतना ही नही धक्कामुक्की के साथ रोड़ेबाजी भी की गई।
नहीं मिल रही कोई सुविधा
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वो यहाँ 1974 से रहते हुए अपना कारोबार कर रहे है। लेकिन रेलवे द्वारा कोई सुविधा उन्हें नही मुहैया कराया जा रहा है। इसको लेकर कई बार रेल प्रशासन को लिखित शिकायत भी की गई लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई।इस मौके पर पहुँचे चास सीओ दिलीप कुमार ने रेलवे को कैम्प लगाकर दुकानदारों के बकायों का निपटारा करने समेत उनकी समस्याओं का निदान करने को कहा है।
स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश
सीओ के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। उसके बाद अतिक्रमण हटाने गई टीम वापस लौट गई। लेकिन स्थानीय लोगो मे रेलवे के प्रति खासा आक्रोश है।