[Team Insider]: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर फ्लावर मार्केट (Bomb Found At Delhi Flower Market) में एक आईईडी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि ”प्राप्त सूचना के आधार पर एक आईईडी बरामद किया गया।” दिल्ली पुलिस एक लावारिस बैग की बरामदगी के बाद बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फ्लावर मार्केट में भेजी। दमकल की भी कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के साथ बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने बम को विस्फोट करने में सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस का समारोह नजदीक है। इसके मद्देनजर दहशगर्द इस तरह के कामों को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस और प्रशासन को चाक चौबंद और अलर्ट रहना होगा।