बीपीएससी 68वीं प्रिलिम्स के नतीजों का इंतजार समाप्त हो गया है। 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट को लेकर 68वीं बीपीएससी के अभ्यर्थी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।
BJP विधान पार्षद संजय मयूख के घर खरना प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे सीएम नीतीश
258036 अभ्यर्थियों ने भाग लिया
परीक्षा में कुल 258036 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनके ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया गया। इसके आधार पर मेधा सूची बनाकर रिजल्ट को जारी किया गया है। 12 फरवरी को बिहार के 38 जिलों के 806 केंद्रों पर 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं। इसके अलावा एक और वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
12 मई को होगी मेंस की परीक्षा
68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी। 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 11 अगस्त को इंटरव्यू होगा। इसके बाद नौ अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि 12 फरवरी को परीक्षा हुई थी। इसके बाद आयोग की ओर से 18 फरवरी को अनौपचारिक आंसर-की जारी की गई थी। आयोग ने इन उत्तर-कुंजियों पर अभ्यर्थियों से उनकी आपत्तियों को 28 फरवरी तक आमंत्रित किया था। बीपीएससी ने फाइनल आंसर-की चार मार्च को जारी कर फिर से आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया। सात मार्च तक आपत्ति दर्ज कराना था। अब समीक्षा के बाद 68वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट आ गया है।