हाजीपुर सुखदेव मुखलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय का एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है। जिसमें 3 दबंग छात्र एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। 42 सेकेंड के वीडियो में 3 दबंग छात्र एक छात्र को पहले लात घुसो से पिटाई करते हैं। उससे भी मन नही भरा तो दबंग छात्रों ने उसकी बेल्ट से पिटाई की और पिटाई किए जाने का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया।
बेतिया में नाबालिग से छेड़छाड़ : सरेह में ले जाकर किया निर्वस्त्र, आरोपी गिरफ्तार
सिगरेट के धुएं का विरोध तो पिटाई
घायल छात्र जदुआ गांव निवासी अखिलेश सिंह का पुत्र अनुराग कुमार है, जो बीते 9 मई को सुखदेव मुखलाल कॉलेज में एग्जाम देने गया था। अनुराग ने बताया कि BA पार्ट वन का एग्जाम चल रहा था। 9 मई को एग्जाम देने गया था। इसी दौरान बगल में कुछ छात्र बैठे हुए थे, जो सिगरेट पी रहा था। सिगरेट की धुंआ अलग फेंकने को लेकर इसने विरोध किया तो दबंग छात्रों ने उसके साथ गाली गलौज किया। गाली गलौज करने की शिकायत अनुराग ने शिक्षक से की तो सभी छात्रों ने मिलकर अनुराग को लात घूसों से जमकर पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं तीनों दबंग छात्र ने वीडियो बनाते हुए उसको बेल्ट बेरहमी से पिटाई कर दिया। शिक्षक भी घटना के तमाशबीन बने थे।
थानेदार ने आवेदन नहीं लिया
पिटाई से घायल छात्र के पिता अखिलेश सिंह ने कहा कि घटना को लेकर अपने पुत्र के साथ नगर थाने गए थे, लेकिन थानेदार ने आवेदन नहीं लिया। थानेदार साहब सभी आरोपी की नाम मांग रहे थे। जबकि किसी भी आरोपी छात्र को वे नहीं पहचानते हैं। कॉलेज में पढ़ाई नही होने के कारण पीड़ित छात्र भी तीनों को नहीं पहचानता है। इस वायरल वीडियो को लेकर नगर थाने के पुलिस अनजान बनी है। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मांगा तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।