बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com टाइम-टेबल आज जारी कर दी गई। जारी टाइम-टेबल के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 12 की सैद्धांतिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इंटर परीक्षा में पहले दिन बायोलॉजी का पेपर होगा। वहीं आखिरी दिन 12 फरवरी 2024 को अतिरिक्त विषय जैसे मैथिली या संस्कृत का पेपर होगा। वहीं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी BSEBकी आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर टाइम-टेबल का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।