बिहार में लगातार अस्पताल के पास अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें अतिक्रमणकारी पर अब बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय कायम कर स्वास्थ्य विभाग के पास अतिक्रमण को खाली कराएगा। इसकी शुरुआत जल्द ही कर दी जाएगी।
बता दें कि राज्य के अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिक्रमणकारी लगातार कब्जा कर मकान व दुकान बना रहे है। स्थाई बाजार भी अस्पताल परिसर में सजे रहते हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। इलाज के दौरान डॉक्टर को भी शांतिपूर्ण वातावरण नहीं मिल पाता है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि अस्पतालों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि अस्पतालों में इलाज कराने वालों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में उपचार कराने की सुविधा मिले।
RJD नेता से हुई रंगदारी की मांग, रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी