बिहार में पिछले कुछ समय से अपराधियों का आतंक बढ़ता दिख रहा है। नया मामला जहनाबाद से सामने आया है जहाँ एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद मृतक रविंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ये घटना जहानाबाद जिले के धामापुर गांव की है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी रविंद्र कुमार की सोने के के दौरान ही अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक अपने गांव का एक बड़ा मछली कारोबारी था। वह कई अन्य तरह का व्यवसाय भी करता था। हर रोज की तरह वह अपने घर से दूर अपने दालान पर अकेले सोया हुआ था। रात को ही कुछ अज्ञात अपराधियों ने रविंद्र कुमार को 6 गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब उधर से गुजरे तो शव देखकर हैरान रह गए। इसकी सूचना पते ही मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी है। हालंकि रविंद्र कुमार हत्या क्यों और किसने की इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।