BOKARO : बेरमो के बोकारो थर्मल में सरना समिति व अम्बेडकर बुद्धा सोसायटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा कैण्डल मार्च निकाला गया। मार्च अम्बेडकर पार्क, स्टेशन मोड़, अस्पताल मोड़ होते हुए झारखण्ड चौक पहुंचा। लोगों ने सभा कर मणिपुर की घटना पर अपनी अपनी बातें रखी।इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवतियों ने हाथों में कटआउट लेकर प्रदर्शन किया। स्लोगन के माध्यम से नारियों का सम्मान करने, संविधान के साथ छेड़छाड़ बंद करने व आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की। बताते चलें कि मणिपुर में जारी दो समुदायों के हिंसा में लगभग 80 दिनों में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। देश उस वक्त शर्मसार हो गया था जब 2 महिलाओं के साथ दरिंदगी वाली घटना घटी थी।