गर्मी का असर अब चारों तरफ देखने को मिल रहा। दिन में तेज धूप और लू से हलकान हो रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। लगातार बढ़ते तापमान की वजह से पटना में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब राजधानी में सभी स्कूलों को 11.45 बजे ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि नौनिहालों को गर्मी और लू का प्रकोप न झेलना पड़े। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश 15 अप्रैल यान कल से लागू हो जाएगा। डीएम ने अपने आदेश में लिखा है कि बिहार में बढ़े तापमान से बढ़ी परेशानी, बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए अब पटना जिले के सभी स्कूल 11 बजकर 45 मिनट तक ही खुले रहेंगे।
बच्चों को मिलेगी राहत
बच्चों के स्वास्थ्य और जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश से बच्चों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने पत्र जारी कर कर कहा कि बच्चों के लिए स्कूल खुलना भी जरूरी है, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। आपको बताते चलें कि, पटना के तापमान में अगले तीन दिनों में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15अप्रैल तक पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का अनुमान है।