बिहार में एक बार फिर जाति आधारित गणना शुरू हो गई है। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में जाति आधारित गणना आज से ही शुरू कर दिया गया है। पटना में भी गणना का काम शुरू हो गया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने फुलवारी शरीफ के अधीन वार्ड नंबर 10 के जनगणना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जब गणना पर रोक लगी थी उस समय परपत्र जमा करा लिए थे, प्रखंड कार्यालय में आज सुबह से उसको वितरित किया गया। जिले में कुल कितने लोग हैं उसका डाटा हमारे पास हैं।
पटना जिले में 13 लाख 69 हजार परिवार
पटना जिले में 13 लाख 69 हजार परिवार हैं। लगभग 935000 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। हमारा लक्ष्य है कि एक सप्ताह के अंदर सर्वेक्षण का काम पूरा कर ले। फिजिकल सर्वे 3 से 4 दिन में क्लियर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटना जिले में 45 चार्ज ऑफिसर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं और शहरी क्षेत्र में नगर निकाय के जो पदाधिकारी हैं वह लोग नगर क्षेत्र में देख रहे हैं। फेज वन में जो डिटेल लिया गया था उसमें कुल 73 लाख की आबादी आ रही थी।