RAMGARH: रामगढ़ में चैत्र नवरात्र को लेकर रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कोलकाता और विदेशी फूलों से मां छिन्नमस्तिके के मुख्य मंदिर को केदारनाथ मंदिर का प्रारूप दिया गया है। इस अद्भुत दृश्य को देख मंदिर आने वाले मुग्ध हो रहे है। लोकेश पंडा ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोलकाता के 30 कारीगर मां के मंदिर को केदारनाथ मंदिर का प्रारूप देने के लिए जुटे हुए थे। रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया हैं।
13 हवन कुंड में यज्ञ
चैत्र नवरात्र के दौरान ही मंदिर के 13 हवन कुंडों में भक्तों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन किया गया। उन्होंने बताया कि दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे है। साथ ही बताया कि नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गे की पांचवीं स्वरूपा मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्तिभाव के साथ इनकी पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।साथ ही निःसंतानो को संतान की प्राप्ति होती है।