छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बलगरहा गांव में बारात के दौरान अचानक हुई फायरिंग से पांच लोग जख्मी हो गए है जिसमें चार किशोर एवं एक युवक शामिल है। गंभीर स्थिति में पांचो को छपरा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। फिलहाल पांचो जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी जख्मी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बलगराहा गांव निवासी बताए गए हैं। जख्मी में स्थानीय निवासी श्री राम राय के 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार एवं 10 वर्षीय चंदन कुमार, नागेश्वर राय का 13 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार, लक्ष्मण राय का 12 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं पिंकू राय का 13 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार शामिल है।
नाव को छुड़ाने के लिए बालू माफियाओं ने पुलिस को बनाया निशाना, 15 पर प्राथमिकी दर्ज
बंदूक में गोली लोड करने के दौरान हुआ फायर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव निवासी तारकेश्वर राय के घर डोरीगंज के सिंगही गांव से बारात आई थी। बारात दरवाजे पर लग रही थी और इस दौरान बारात में आए एक युवक के द्वारा बंदूक में गोली लोड करने के दौरान अचानक जमीन पर ही फायर हो गया। उस दौरान वहां आसपास खड़े चार किशोर एवं एक युवक के पैर में पिलेट्स लगे, जो कि अंदर तक धंसे हुए हैं। पांचो जख्मी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है।